हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश। चेहरे पर घने बाल देख गांव के लोग डरते थे, अब पूरी दुनिया कर रही सलाम, मध्य प्रदेश के ललित पाटीदार ने चेहरे पर सबसे घने बाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
ललित पाटीदार ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराते हुए दुनिया में सबसे घने चेहरे के बाल रखने वाले इंसान का खिताब अपने नाम किया है। उनके चेहरे पर प्रति वर्ग सेंटीमीटर 201.72 बालों की घनत्व दर्ज की गई, जो अपने आप में एक अनोखी उपलब्धि है।
डॉक्टरों के मुताबिक, लालित को एक दुर्लभ अनुवांशिक स्थिति (Genetic Condition) है, जिससे दुनियाभर में सिर्फ 50 लोग प्रभावित हैं। लेकिन ललित ने इसे कमजोरी नहीं बल्कि अपनी पहचान और ताकत बना लिया।
Tags
aajtak
aajtak jabalpur madhyapradesh
abpnews
ACTRESSNAMRATA
AMRATA MALLA BHOJPURI
amritmahotsav
army
MALLA HOT