हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर। नेत्रहीन कन्या विद्यालय में होली पर्व के अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पराज पटेल और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कावेरी शा पटेल ने उन्हें खुशियां प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने नेत्रहीन कन्या विद्यालय की बच्चियों की मनमोहक प्रस्तुति को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। डॉ पुष्पराज पटेल ने होली पर्व को लेकर कहा कि नेत्रहीनों की प्रतिभाओं को निखारने का उनके द्वारा प्रयास किया जाएगा और उनकी सेहत के लिए वह हमेशा यथा संभव नि:स्वार्थ भाव से सर्मित रहकर उनकी सेवा करेंगे।
होली पर्व नेत्रहीन बच्चियों को अपनेपन का एहसास करवाने के लिए डॉ पुष्पराज पटेल, डॉ कोवरी शा पटेल, हेमन्त बड़ैगया उनके बीच पहुंचे और उन्हें होली की खुशियां बांटी। इस मौके पर सभी बच्चों को होली के पावन अवसर पर मिठाइयां, फल और गुलाल वितरित किए गए।