हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश,जबलपुर। विश्वकर्मा समाज का युवक-युवती का परिचय सम्मेलन एवं नि:शुल्क आदर्श विवाह का आयोजन 2 मार्च दिन रविवार को प्रात: 10 बजे से मानस भवन राईट टाउन में किया जा रहा है। यह आयोजन श्री विश्वकर्मा महासंगठन मप्र के द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमें मप्र के विभिन्न जिलों जैसे कि जबलपुर, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, संतना, मैहर, रीवा, गोटेगांव, सागर, छतरपुर, भोपाल, इन्दौर सहित अन्य आसपास के क्षेत्रों से सामाजिक बंधु परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे।
आयोजन के संबंध में श्री विश्वकर्मा महासंगठन मप्र के अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा, एड ओपी विश्वकर्मा, अरविन्द विश्वकर्मा, अजय गोविन्द विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा आदि ने बताया कि महासंगठन एवं सहयोगी समितियों, संगठनों के सहयोग से विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के दौरान समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के तलाकशुदा व विधुर भी अपना परिचय दे सकेंगे। आयोजन में उपस्थिति की अपील महासंगठन के पदाधिकारियों व विभिन्न संगठन और समितियों ने की है।