हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश,जबलपुर। पटेल चैस्ट सैन्टर बल्देवबाग में निःशुल्क छाती एवं फेफड़ा रोग परामर्श शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें सेकंडों की संख्या में पीड़ितों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया। शिविर के दौरान खांसी, खांसी में खून, सांस फूलना, छाती में दर्द, एलर्जी, अस्थमा, छाती में पानी या हवा का फसना, खर्राटे, अनिंद्रा, दिन में ज्यादा नींद आना, टी बी, न्यूमोनिया, गले में गठान, वजन कम होना, बुखार, बीपी, सुगर, थायराइड, हृदय रोगों का उपचार निशुल्क रूप से किया गया।
शिविर के संबंध में चेस्ट एवं निद्रा रोग विशेषज्ञ (इंटरवेंशनल पल्मनोलॉजिस्ट) डॉ विकास पटेल ने बताया कि शिविर के दौरान पीएफटी, एचबीए1सी, आरबीएस, ईसीजी, लिपिट्ड प्रोफाइल की निःशुल्क जांच की गई।
वहीं डॉ विकास पटेल ने यह बताया कि शिविर में आने वाले पीड़ितों की विशेष रूप से ब्रोंक्सकोपी, थायराकोस्पी, एलर्जी टेस्टिंग एंड लेवल 1 स्लिप स्टडी कर जांच भी की गई।