ठण्ड में खास तौर पर रखें हृदय का ख्याल: हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षा रेड्डी, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मिला जरूरतमंदों को लाभ

 


हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर। तमाम जरूरतमंदों व पीडि़तों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए नायक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और एडवांस हार्ट सेंटर के द्वारा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा स्थापना दिवस महोत्सव के अवसर पर रानीताल स्थित स्वयं सिद्ध श्री हनुमान मंदिर  परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आम नागरिकों से लेकर हर वर्ग ने अपने-अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर में सैकड़ोंजनों ने स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया।
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षा रेड्डी ने विभिन्न मरीजों के हृदय जांच करते हुए उन्हें आवश्यक परामर्श देने के साथ-साथ नि:शुल्क दवाईयां भी प्रदान कराई। वहीं शिविर में ठण्ड को ध्यान में रखते हुए डॉ हर्षा रेड्डी ने उपस्थितजनों को अपने हृदय का विशेष ख्याल रखने की नसीहत दी और बताया कि अगर हृदय एवं सीने में दर्द का अनुभव होता है, सीने में जलन, जकडऩ एवं भारीपन लगता है और सांस का अत्याधिक तेज होना यानि की अनियमित होना, घबराहट, कमजोरी, चक्कर आना एवं अत्याधिक पसीना आना जैसा महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए और अपना ध्यान रखें। शिविर के दौरान डॉ महेन्द्र पटेल, आशीष वर्मा, तुषार सक्सेना, पवन दुबे आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us