जबलपुर में इतने सारे हिंदूवादी संगठन हुए इस वजह से एकत्रित, फिर उन्होंने किया कुछ ऐसा, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।निरंतर बदलते परिवेश को ध्यान में रखते हुए आज जबलपुर संस्कारधानी के समस्त सनातनी हिंदू संगठनों ने सनातन एकता मंच के माध्यम से सनातन धर्म पद यात्रा का आयोजन किया जिसमें शहर की विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य लोग उपस्थित रहे थे, कार्यक्रम का शुभारंभ संतो द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर संतों का आशीर्वचन लेकर शुरू किया गया।




भारत माता की जय के उदघोष के साथ संतो के अगुवाई में यात्रा हुई जिसमें मातृशक्तियों ने बढ़चढकर भाग लिया,यात्रा मार्ग में जगह जगह फूल वर्षा कर पद यात्रा का स्वागत किया गया, यात्रा सिविक सेंटर से मालवीय चौक ,सुपरमार्केट, लार्डगंज, बड़ा फ़ुवारा,कमानीया गेट,अंधेरदेव होते हुए करमचंद चौक से आगे बढ़कर पुनः वंदे मातरम चौक सिविक सेंटर में समापन किया गया इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ,कार्यक्रम का एक ही मकसद था, छुआछूत की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई ,एक है तो सेफ है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जबलपुर संस्कारधानी के सभी सनातनी हिंदू संगठनों की उपस्थिति रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us