हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन एवं जैन डॉक्टर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयुष्मान कार्ड बनाने रविवार को नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 33 वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर का शुभारंभ मंदिर परिसर में जैन डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. जैन ने कहा कि एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्य एवं चिकित्सक बुजुर्गों व पीडि़तों की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होने ने कहा कि आगामी 7 दिनों तक शिविर अलग-अलग मंदिरों में आयोजित किया जाएगा। नागरिकों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर 70+ वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इस शिविर का लाभ लें। इस अवसर पर डॉ. पीयूष जैन, डॉ. मयूर जैन, डॉ. शिल्पी जैन, जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन अध्यक्ष राहुल बड़कुल, सचिव आरके सिंघई, हर्षित सिंघई सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। कैंप में 33 वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
कहां लगेगा शिविर
डॉ. जैन ने बताया कि 2 दिसम्बर को दिगम्बर जैन मंदिर लार्डगंज, 3 को डीएन जैन मंदिर गोल बाजार, 4 को दिगम्बर जैन मंदिर अग्रवाल कॉलोनी, 5 को दिगम्बर जैन मंदिर शिव नगर, 6 को दिगम्बर जैन मंदिर संगम कॉलोनी, 7 को दिगम्बर जैन मंदिर नेपियर टाउन व 8 को कुशल मंगल भवन दादाबाड़ी सदर में आयोजित होगा।