अधिकारों की राह अपनाए - मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार के तहत आयोजित हुआ यह कार्यक्रम

 हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।आज दिनांक 1 दिसंबर 2024 *जागृति युवा मंच समिति लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना जबलपुर द्वारा World AIDS day* Theam :- *Take the rights part ,My health My Right"* अधिकारों की राह अपनाए - मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार पर जिला नोडल अधिकारी डॉ संतोष ठाकुर सीएमएचओ संजय मिश्रा के मार्गदशन व ICMR स्टॉफ,DSRC,सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ कार्यक्रम किया गया।



* सर्वप्रथम JYMS टीम द्वारा सभी को रेड रिबन लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

* कार्यक्रम में स्टॉफ व HRG द्वारा रंगोली बनाकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया गया।

* HIV/AIDS के कारण पीड़ित मरीज़ जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई ।

* HIV AIDS के प्रति सभी को जागरूक करने व एड्स की रोकथाम के लिए शपथ ग्रहण की गई।

* पल पल सुरक्षित हमें रहना है, जीवन है अनमोल हमें समझना है, सिर्फ 4 कारणों से HIV वायरस एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है।। गीत के माध्यम सभी को HIV एड्स के 4 कारण बताए गए।

* एक रैली का आयोजन में भी टीम ने सहभागिता निभाई जिसमें एड्स से बचाव के नारे लगाते हुए जागरूक किया गया।

* IEC के माध्यम से भी जागरूक किया गया।

* सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया , कहा कि आपकी वर्तमान जीवन शैली ही आपके बच्चों और परिवार का भविष्य निर्धारित करती हैं।

* टोल फ्री नंबर 1097 की जानकारी दी गई, 1 दिसम्बर के महत्व को समझाया व विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जागृति युवा मंच समिति के पीएम मनीषा पटेल, काउंसलर आयुषी ताम्रकार एवं समस्त स्टॉफ द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us