हमारा इंडिया न्यूज़ (हर पल-हर खबर) जबलपुर: पूरे मध्यप्रदेश में खाद की कमी को लेकर किसानो को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. जिसका फायदा उठाते हुए कृषि केन्द्रो के व्यापारी एमआरपी से अधिक मनमाने दामों पर खाद बेच रहे है. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी. शिकायतों पर लापरवाही न बरतते हुए किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर यूरिया एवं डीएपी का विक्रय करने के मामले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने गोसलपुर स्थित मेसर्स ग्रेट इंडिया कृषि केंद्र के संचालक आजाद पटेल के विरुद्ध दर्ज एफ.आई.आर दर्ज कराई गई.