जबलपुर में होने जा रहा है यह भव्य आयोजन, आप भी देखना और जाना न भूलें, पढ़िए यह खबर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। संगमरमरी वादियों के दुनिया भर में मशहूर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में मंगलवार 15 अक्टूबर से दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव की शुरूआत होगी। जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम जबलपुर, नगर परिषद भेड़ाघाट एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से खास शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किये जा रहे इस महोत्सव के पहले दिन का आकर्षण सुप्रसिध्द पार्श्व गायिका मालिनी अवस्थी का गायन होगा। महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार 16 अक्टूबर को प्रख्यात पार्श्व गायिका मुंबई के श्री हरिहरन की मधुर आवाज संगमरमरी वादियों में गूंजेगी।





नर्मदा महोत्सव के पहले दिन का आकर्षण :-

नर्मदा महोत्सव के पहले दिन का आकर्षण प्रख्यात पार्श्व गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा प्रस्तुत गायन होगा। महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रमों की शुरूआत शाम 7 बजे माँ नर्मदा की पूजा अर्चना से शुरू होगी। पहले दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी होंगे। सांसद श्री आशीष दुबे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विधायक श्री नीरज सिंह, श्री अजय विश्नोई, श्री सुशील तिवारी इंदु, श्री लखन घनघोरिया एवं श्री संतोष वरकडे तथा भेड़ाघाट नगर परिषद के अध्यक्ष श्री चतुर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

   


    

नर्मदा महोत्सव के पहले दिन के सांस्कृतिक आयोजनों की शुरुआत शाम 7 बजे मां नर्मदा पूजन के पूजन से होगी। शाम 7.15 बजे अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्जवलन होगा। धुआँधार जलप्रपात के समीप मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शाम 7.30 बजे जबलपुर की सुश्री नेहा विश्वकर्मा एवं उनके समूह द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका से होगी। शाम 7.45 बजे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली के कलाकार लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। रात 8.05 बजे मुंबई के रवि त्रिपाठी द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे। नर्मदा महोत्सव में पहले दिन के सांस्कृतिक संध्या की अंतिम प्रस्तुति में रात 9 बजे सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी का गायन होगा। 

दूसरे दिन प्रख्यात पार्श्व गायक हरिहरन का होगा गायन : -

नर्मदा महोत्सव के दूसरे और समापन दिवस बुधवार 16 अक्टूबर को शाम 7 बजे नर्मदा पूजन, अतिथियों के स्वागत व दीप प्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक आयोजनों के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक करेंगी। राज्य सभा सदस्य श्री विवेक कृष्ण तन्खा, विधायक श्री नीरज सिंह, विधायक श्री अशोक रोहाणी, विधायक श्री अभिलाष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं नगर परिषद भेड़ाघाट के अध्यक्ष श्री चतुर सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।

         

नर्मदा महोत्सव के दूसरे और समापन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शाम 7.30 बजे संस्कृति कला केंद्र जबलपुर की ओर से सुश्री झील सिंह एवं उनके समूह के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति से होगी। शाम 7.45 बजे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली के कलाकार लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद रात्रि 8 बजे पं. मनीष शुक्ला द्वारा गजल गायन होगा तथा रात 9 बजे से प्रख्यात पार्श्व गायक श्री हरिहरन द्वारा सुगम संगीत एवं गजल गायन की प्रस्तुति दी जायेगी । 

         

नर्मदा महोत्सव के दोनों दिन शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में नौका विहार का लुत्फ भी उठाया जा सकेगा। इसके साथ ही हर वर्ष की तरह इस बार भी व्यंजन मेला का आयोजन किया जायेगा एवं हस्तशिल्प सामग्री की प्रदर्शनी भी नर्मदा महोत्सव में लगाई जायेगी। नागरिकों की सुविधा को देखते हुये जबलपुर से भेड़ाघाट तक बसों का संचालन भी किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us