नगर निगम ने किया अजब गजब का कारनामा, देखिए यह खबर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। अधारताल अशोक नगर में नगर निगम का नवरात्र पर्व के दौरान अजब-गजब का कारनामा सामने आया है, जिसमें सीवर के काम के नाम पर नाले के ऊपर का क्रांकीट के स्लैब को तोड़ दिया गया, लेकिन दोबारा उसे बनाया नहीं गया, जबकि यहां की समिति उत्साह संस्था के द्वारा नगर निगम प्रशासन व आयुक्त को इसके शीघ्र ही निर्माण कार्य को कराए जाने के संबंध में मांग की गई, लेकिन नवरात्र पर्व प्रारंभ हो गया और यहां पर श्रृद्धालुओं की भारी तदाद में भीड़ भी उमडने लगी, उसके बावजूद नाले के क्रांकीट के तोड़े गए स्लैब को नहीं बनाया गया, जिससे संस्था के पदाधिकारियों को किसी भी प्रकार की आप्रिय घटना घटित होने की अशंका बनी हुई हैं।

गौरतलब है कि अधारताल अशोकनगर में उत्साह संस्था के द्वारा 37 वर्षों से स्थापित इस वर्ष भी दुर्गा उत्सव का आयोजन किया गया है, दुर्गा प्रतिमा पंडाल से ठीक लगा हुआ सीवर का बड़ा नाला है, जिसको नगर निगम द्वारा पिछले दिनों तोड़ दिया गया, जिसे पुन: बनाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई, कई बार स्थानीय नागरिकों द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को इस विषय पर सूचना दी, लेकिन कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो सका, जबकि दुर्गा उत्सव में भारी भीड़ अधारताल के मुख्य मार्ग से निकलती है, यदि कोई घटना या दुर्घटना हो जाए या कोई नागरिक उसमें गिर जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। शीघ्र ही निर्माण कार्य कराए जाने की मांग बलराम सिंह वर्मा, एड जय सिंह ठाकुर, राजेश शर्मा, मुकेश मिश्रा, अभिषेक तांबरकार आदि ने की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us