मोबाइल टावर पर परेशान होकर चढ़ गया युवक, यह थी वजह देखिए

Technology


 हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर)। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक युवक परेशान होकर मोबाइल के टावर पर चढ़ गया। मामला धार जिले के कोद गांव का बताया जा रहा है जहां राशन नहीं मिलने से परेशान युवक राशन की मांग करते हुए मोबाइल टावर पर चढ़ ही गया। वहीं, मांग नहीं मानने पर वह कूदने की धमकी भी देने लगा। बड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे उसे समझाइश देकर नीचे उतारा गया युवक का वीडियो भी सामने आया है

यह भी थी प्रमुख वजह 

बताया जा रहा कि, युवक शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ा था। यह कोई पहली बार नहीं हुआ बल्कि इससे पहले भी युवक अपनी मांग को लेकर तीन बार टावर पर चढ़ चुका है। मामले का वीडियो भी सामने आया है।

कड़ी मस्सकत के बाद उतारा नीचे

जब लोगों ने युवक को देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की समझाइश के बाद युवक को सकुशल नीचे उतारा गया। यही युवक पहले भी दो मर्तबा टावर पर चढ़ चुका है।




Connect With us

Post a Comment

Previous Post Next Post