![]() |
हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।थाना घमापुर में अमितेश शर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी साई टेंट कांचघर स्टेशन रोड घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका साई टेंट हाउस के नाम से स्टेशन रोड कांचघर में टेंट हाउस है, भंडारे के बाद दुकान का सामान रखने गोदाम में बप्पा होटल के पीछे गये थे उसके साथ नवीन शर्मा, यशवंत नंदा, प्रतीक राजपूत और चिन्टू गोटिया थे। गोदाम के सामने खड़ी हमारी गाड़ी में शनि कोल, हर्षित गौतम , अमन चौधरी उर्फ बल्लू एवं एक अन्य लड़का शराब रखकर शराब पी रहे थे जिन्हें हम लोगों ने शराब पीने के लिये मना किया और सामान रखने लगे नवीन शर्मा लड़कों को समझा रहा था चारों लड़के नवीन शर्मा से बहस कर रहे थे वह, यशवंत नंदा, प्रतीक राजपूत और चिन्टू गोटिया चारेां सामान रखने गोदाम के अंदर गये, सामान रखकर चारों वापस आये तो लगभग 00-45 बजे बप्पा होटल के सामने ट्रांसफार्मर के पास शनि कोल और हर्षित गौतम जान से मारने की नियत से चाकू से नवीन शर्मा को मार रहे थे और अमन चौधरी और बल्ल्ूा तथा एक अन्य लड़का नवीन शर्मा केा पकड़ रखे थे चारों नवीन शर्मा के साथ गाली गलौज कर रहे थे और बोल रहे थे कि आज इसे जान से मारना है हम चारेां नवीन शर्मा केा बचाने पहुॅचे तो चारों वहां से भाग गये नवीन शर्मा को देखा खून निकल रहा था पेट में चाकू लगने के निशान थे तथा एक चाकू नवीन के पेट में वायें तरफ घुसा था, हम चारेां तत्काल नवीन शर्मा को उपचार हेतु सिटी अस्पताल लेकर गये वहां डाक्टर नहीं मिले तो नवीन को विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुंचे, डाक्टर ने चैक कर नवीन शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कलोनी सिविल लाईन को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 103(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी घमापुर श्री सतीष कुमार अंधवान के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम ने सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी शनि कोल उम्र 25 वर्ष निवासी ईसाई कब्रस्तान, हर्षित गौतम उम्र 22 वर्ष निवासी नई बस्ती कांचघर , अमन चौधरी उर्फ बल्लू उम्र 24 वर्ष निवासी झण्डा चौक कांचघर खेरमाई मंदिर के पीछे को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 15-10-24 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। फरार एक अन्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका:- हत्या करने वाले आरोपियेां को सरगर्मी से तलाश करते हुये चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी घमापुर श्री सतीष कुमार अंधवान के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिनेश साहू, उप निरीक्षक सुनील तंतुवाय, प्रधान आरक्षक रविन्द्र सिंह , बलराम पाण्डे, आरक्षक सूरज, अखिलेश, विजय, कृष्णा की सराहनीय भूमिका रही।