जबलपुर की इस फैक्ट्री में हुआ अचानक जोरदार ब्लास्ट, दहल उठा पूरा क्षेत्र


जबलपुर के आयुध निर्माणी फैक्ट्री खमरिया में अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लगे क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने बाहर घरों से निकल आए। लगभग 10.30 बजे आयुध निर्माणी खमरिया के सेक्शन एफ-6 के भवन क्रमांक 200 'ए' में पुराने पिकोरा बम को भाप से उबालने का कार्य यानि उसका वॉल्यूम आउट किया जा रहा था। जिसमें लगभग 20 किलो Rdx था। भवन क्रमांक 200 'ए' में कर्मचारी कार्य कर रहे थे। विस्फोट के कारण उक्त भवन के साथ बगल का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें कार्य कर रहे कर्मचारी भी घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों के पर खच्चे उड़ने की बात भी कही जा रही है।  निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर अपनी निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण कराया तथा घायल कर्मचारियों को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु आयुध निर्माणी खमरिया अस्पताल भिजवाया गया। इस भीषण घटना में दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है जिसमें एक व्यक्ति बेहद गंभीर रूप से घायल है और तीन गंभीर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारह अन्य घायलों फैक्ट्री के खमरिया अस्पताल में इलाज जारी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us