हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। शहर से पर्वतारोही सौरभ अभी-अभी लुगसर एक्सपीडिशन सबमिट करने के बाद अब वह अपनी टीम के साथ 16 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिले में स्थित मनाली भृगु लेख में 4300 मीटर व 14500 फीट की ऊंचाई पर्वतीय झील पर लहराएंगे तिरंगा।
सौरभ बताते हैं कि जबलपुर से 11 मेंबर्स की टीम एनसीसी और स्पोर्ट्स के स्टूडेंट को लेकर लीडर सौरभ कुशवाहा जी 13 अक्टूबर को जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होंगे और वहां से दिल्ली से होते हुए मनाली पहुंचेंगे और वहां से 16 अक्टूबर से ट्रैकिंग स्टार्ट करेंगे और 18 को भारत देश का राष्ट्रीय ध्वज अपनी टीम के साथ भृगु लेख पार्वती झील पर तिरंगा लहराएंगे टीम मैं मेघना लोधी,मुस्कान पाल ,कशिश राजपूत ,शिवानी कुशवाहा, सरिता द्विवेदी, साक्षी, सपना साहू ,मोनिका अंजनी राय, और अदिति इस ट्रैकिंग में शामिल है
Tags
aajtak
aajtak jabalpur madhyapradesh
abpnews
ACTRESSNAMRATA
Top
TRAIN
ujjain
vacancy
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP top