जबलपुर में भारी संख्या में पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च, जानिए आखिर इसकी क्यों पड़ी जरूरत



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।नवरात्रि एवं दुर्गोत्सव पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून  व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनांक 6-10-24 केा शाम 6 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर से निकाला गया।  


          

फ्लेैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कैट श्री उदय भान सिंह, उप पुलिस अधीक्षक माढोताल श्री बी.एस. गोठरिया,  उप पुलिस अधीक्षक यातायात मालवीय चौक श्री संतोष कुमार शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गढा श्री बैजनाथ प्रजापति, तथा शहर के समस्त थाना प्रभारी थाने के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य विशेष शस्त्र बल  एवं पुलिस लाईन के अतिरिक्त बल के साथ मौजूद रहे।   



फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर  घंटाघर, बड़ी ओमती, भरतीपुर, छोटी ओमती, दर्शन तिराहा, लकड़गंज, फूटाताल, खटीक मोहल्ला, सराफा चौक, कोतवाली थाने के सामने से मिलौनीगंज, घोड़ा नक्कास, अनवरगंज तिराहा, दुर्गा चौक, बड़ी खेरमाई, भानतलैया, सिंधी कैप, मण्डी मदार टेकरी, बहोराबाग, चार खम्बा, बूढी खेरमाई, मछली मार्केट, मिलौनीगंज तक पैदल फ्लेेैग मार्च किया गया, मिलौनीगंज से शासकीय वाहनों में दमोह नाका, आई.एस.बी.टी एम.आर.फोर होते हुये कछपुरा ब्रिज, गौतम जी की मढिया, पण्डा मढिया, त्रिपुरी चौक होते हुए थाना गढ़ा में फ्लैग मार्च समाप्त हुआ।



पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने संस्कारधानीवासियों को नवरात्रि एवं दुर्गोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें एवं साम्प्रदायिक सोहार्द तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है। संस्कारधानीवासियो की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।  असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी  कार्यवाही विधि अनुरूप की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

      


पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)  ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि इंटर नेट पर सोशल नेटवर्किंग साईट, जैसे फेस बुक, वाट्सअप, ट्यूटर के माध्यम से असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक वीडियो फुटेज एवं मैसिज भेजे जाते है, यह एक संज्ञेय अपराध है, इस प्रकार के वीडियो फुटेज एंव मैसिज को किसी और से न ही शेयर करें, न ही लाईक करें,  इसकी सूचना तत्काल अपने सम्बंधित थाने को दें। आपत्तिजनक मैसिज/वीडियो  शेयर करने वालों के विरूद्ध तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है पर जबलपुर की सायबर टीम के द्वारा निरंतर निगाह रखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us