हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश/जबलपुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के शहडोल शहर वितरण केंद्र अंतर्गत आकाशीय बिजली के कारण 11KV बस स्टैंड फ़ीडर का (हरकिशन ताल के पास का) 200 केवीए ट्रांसफॉर्मर फेल हो गया था जिसको वितरण केंद्र शहडोल शहर में कार्यरत लाइन कर्मचारियों द्वारा तत्परता के साथ तत्काल ट्रांसफार्मर बदल कर बिजली चालू कर दी गई । इस कार्य की सभी उपभोक्ताओं ने सराहना की है । हमारे लिए उपभोक्ता सेवा हमेशा सर्वोपरि हैं, 24 घण्टे निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु हम हर दम ,हर समय उपस्थित आपके साथ है । धन्यवाद ।
यह हैं रियल खतरों के खिलाड़ी, जिनकी वजह से रोशन होती है दुनिया सारी, देखिए यह खबर और उनकी तस्वीरें
bychief editor
-
0