हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर पल हर खबर मध्यप्रदेश । 22 सालों से गुणवत्ता और मजबूती के लिए प्रख्यात गोयल टीएमटी बनाने वाली गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज की यूनिट श्री बजरंग पॉवर एंड इस्पात लिमिटेड कंपनी ने मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला में गुरुवार को इंजीनियर्स मीट और अभिवादन समारोह का आयोजन किया,इस इंजीनियर्स मीट में कंपनी ने गोयल टीएमटी के डीलर्स को सम्मानित किया।
इंजीनियर्स मीट में प्रेजेंटेशन के माध्यम से रायपुर से आए गोयल टीएमटी के अधिकारियों डीजीएम गौरव मैनी,मार्केटिंग एंड टेक्निकल टीम से मुकेश कुमार,दीपक साहू और वेदांत अवस्थी ने मीट में शामिल हुए डीलर्स और इंजीनियर्स को प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंजीनियर्स और डीलर्स को फैक्ट्री में सरिया निर्माण की प्रक्रिया बेहद बारीकी से समझाया,और बताया गया कि मध्य भारत के सबसे हाई टेक प्लांट में सबसे मजबूत और सही वजन का सरिया कैसे बनाया जाता है,ताकि ग्राहकों को अच्छे से अच्छा स्टील मिल सके,और गोयल टीएमटी इस्तेमाल करने वाले लोगों के निर्माण दशकों तक सलामत रहें,उनका भरोसा गोयल TMT पर और मजबूत हो,इस दौरान डीलर्स को इस दौरान तकनीक की मदद से प्लांट का वर्चुअल टूर भी कराया गया,इस मीट में गोयल TMT से जुड़े कारोबारी।