हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर। एक युवक के परिजन शहर के बड़ेरिया मेट्रो प्राईम हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिनको तमाम रक्तदाताओं के माध्यम से पीआरपी और एसडीपी उपलब्ध करवाई गई, फिर एक्सचेंज में डोनर मांगने के पर मरीज राजीव कुमार शुक्ला के परिजन रूद्राक्ष शुक्ला के द्वारा रक्तवीर जतिन गिरिधर के साथ गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई, जिसको लेकर समाजसेवियों ने कहा कि एक तो मरीज के लिए वह ब्लड और पीआरपी व एसडीपी उपलब्ध करवा रहे हैं और उसके बदले में उन्हें मरीज के परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
जिसको लेकर रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व समाजसेवी एकत्रित हुए और इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, वहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को आवगत कराया कि रूद्राक्ष शुक्ला नामक युवक के परिजन बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिनका बीमारी से उपचार चल रहा है, जिन्हें पीआरपी और एसडीपी के लिए चिकित्सकों ने व्यवस्था कर मरीज को चढ़वाने के लिए कहा गया।
जिसके बाद रूद्राक्ष शुक्ला ने समाजसेवियों से संपर्क साधा और उनकी मदद की, लेकिन जब उनसे रक्तवीरों ने कहा कि आप बदले में कोई डोनर अरेंज करवा दीजिए, ताकि उनके डोनर का ब्लड भी किसी पीडि़त के काम आ सके, तब रूद्राक्ष शुक्ला के द्वारा रक्तवीर के साथ अभद्रता करते हुए गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई और दलाली करने का आरोप लगाया, जिसको लेकर तमाम सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एसपी ऑफिस पहुंचे और संबंधित व्यक्ति की शिकायत कर रूद्राक्ष शुक्ला के विरुद्ध कार्यवाही की मांग, जिसके बाद एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पत्र को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।