जबलपुर के इस शख्स ने अपनी बिटिया के जन्मदिन पर किया कुछ ऐसा काम, जिससे कईयों को बीमारी से मिला आराम, सभी ने कहा ऐसा ही होना चाहिए जन्मदिन पर काम

हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।देश व समाजसेवा के क्षेत्र में हम हैं न फाउण्डेशन लगातार कार्य कर रहा है, इसी क्रम में हम हैं न फाउण्डेशन के सदस्य रत्नेश राय ने अपनी बिटिया ख्याति राय के जन्मदिवस के अवसर पीडि़त मानवता की सेवा के लिए घर पर ही नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करवाया, जिससे सैकड़ों पीडि़तों को नि:शुल्क उपचार एवं दवाईयां मिली। हम हैं न फाउण्डेशन के सदस्य रत्नेश राय ने इस तरह की पहल करके समाज के सामने एक मिसाल पेश की है कि अपने बच्चों के जन्मदिवस को पीडि़तों की सेवा कर मनाया जाए, जिससे हर वर्ग को लाभ मिल सके।







हम हैं न फाउण्डेशन, कार्यालय मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला जबलपुर और नायक मल्टी स्पेशलिस्ट एडवांस हार्ट सेन्टर के द्वारा ग्राम खबरा, तहसील मझौली में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।  जिसमें एक हजार से अधिक पीडि़तों ने अपना-अपना नि:शुल्क उपचार करवाते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया और उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी प्रदान करवाई गई।

इन बीमारियों का मिला उपचार
--------------------

शिविर में हृदय रोग, नेत्र रोग, शुगर व बीपी की बीमारी, दंत रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, बाल रोग अन्य बीमारियों का उपचार व पीडि़तों को परामर्श दिया गया, इसके  अलावा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचने के भी उपाय विशेषज्ञों द्वारा बताए गए और संक्रामक बीमारियों से किस तरह से स्वयं व परिवार का बचाव करना है, यह भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

शिविर में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
-----------------------

शिविर के दौरान नि:शुल्क, ईसीजी, बीपी, शुगर, नेत्र की जांच आदि की गई। इस मौके पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षा रेड्डी, स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ त्रिशा नायक, डॉ जी एस नायडू, डॉ अनुज प्रताप सिंह, फिजियोथैरेपी डॉ सागर साहू, डॉ रितु पटेल, डॉ विपिन सिंह, डॉ जंहा आरा, आशुतोष खरे, कीर्ति श्रीवास्तव, सतीश पाठक, प्रभा पाण्डे, संतोषी मेहरा, हम हैं न फाउण्डेशन से रत्नेश राय, सुनील मालवीय, शरद विश्वकर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र चौरसिया, सदस्य राजेश सिंह, मुकेश सेन, भारत सिंह परिहार, लाल सोनी, अमन सिंह चौहान, रविन्द्र पाठक, आशीष तिवारी, अनुराग दुबे, डॉ आशीष राय, अंकित राय आदि का शिविर के दौरान महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us