बड़ी खबर: जबलपुर के इतने सारे स्कूलों में पाई गई अनियमितताएं, कलेक्टर ने जांच के लिए बुलवाई खुली सुनवाई, जानिए आखिर किस किस स्कूल के हैं नाम शामिल

हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।निजी स्कूलों की  मनमानी फीस वसूली से सबंधित प्राप्त शिकायतों और जाँच में पाई गई अनियमितताओं पर प्रारंभ हुई खुली सुनवाई के सिलसिले में मंगलवार 10 सितंबर को शाम 5 बजे कलेक्टर दीपक सक्सेना की मौजूदगी में 17 अशासकीय स्कूलों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सुनवाई की जायेगी। 

   


  

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन निजी स्कूलों में सेंट ग्रेबियल हायर सेकेण्डरी स्कूल रांझी, सेंट जोसफ कान्वेंट गर्ल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सदर, सेंट जोसेफ कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रांझी, स्माल वंडर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, अशोका हाल हायर सेकेण्डरी स्कूल शिवनगर, सेन्ट्रल ऐकेण्डमी स्कूल कंचन विहार विजयनगर, नचिकेता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयनगर, एम जी एम हायर सेकेण्डरी स्कूल हाथीताल, लिटिल किंगडम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की अमखेरा, शास्त्री ब्रिज एवं अन्य ब्रांच, आदित्य कान्वेंट स्कूल गोपालबाग, मारथोमा गर्ल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सिहोरा, देहली पब्लिक स्कूल नीमखेड़ा, सेंट अगस्टीन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल लम्हेटाघाट, ब्रिटिश फोर्ट फाउन्डेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, रॉयल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल संजीवनी नगर, स्टेमफील्ड स्कूल आनंद कालोनी बल्देवबाग तथा रेयान इन्टरनेशनल स्कूल शामिल हैं ।



    जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन निजी स्कूलों से संबंधित शिकायतों एवं जांच में प्राप्त अनियमितताओं पर खुली सुनवाई के दौरान सबंधित विद्यालय के प्रबंधक अथवा प्राचार्य मौजूद रहकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे । इसके साथ ही खुली सुनवाई में शिकायतकर्ता भी उपस्थित हो सकेगें।

      जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक इन अशासकीय विद्यालय से संबंधित यदि  अभिभावक अभी भी शिकायत करना चाहते हैं तो 10 सितंबर के पूर्व कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर को अथवा अपर कलेक्टर प्रथम या जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के पास अपनी शिकायत जमा कर सकते हैं । सभी शिकायतों को इस सुनवाई में शामिल किया जायेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us