• दिव्यांशु विश्वकर्मा / जबलपुर। संस्कारधानी में भगवान श्री विश्वकर्मा के पूजन दिवस 17 सितम्बर को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। पूजन दिवस के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और मानस भवन में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विविध आयोजनों की धूम रहेगी।
इस तरह होंगे विविध आयोजन -------------
इस संबंध में श्री विश्वकर्मा महासंगठन मप्र के अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री विश्वकर्मा का भव्य पूजन दिवस मनाने की तैयारियां पूरी हो गई। मानस भवन में विविध सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। इसके उपरांत मानस भवन से भगवान श्री विश्वकर्मा की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मानस भवन पहुंचेगी, वहां पर शोभायात्रा का समापन होगा। शोभायात्रा में विभिन्न जीवंत झांकिया, ढोल, नगाड़े, घोड़े, बग्गी सहित अन्य झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी, जो भगवान श्री विश्वकर्मा के संदेशों को प्रसारित करेंगी। आयोजन में विश्वकर्मा समाज के विभिन्न संगठन, समितियां और संस्थाएं शामिल रहेंगी।
इन्होंने की उपस्थति की अपील --------------
आयोजन में उपस्थिति की अपील श्री विश्वकर्मा महासंगठन मप्र के रमेश विश्वकर्मा, एड ओपी विश्वकर्मा, अरविन्द्र विश्वकर्मा बन्टी, अजय गोविन्द विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा, रामबाबू विश्वकर्मा, प्रभा विश्वकर्मा, संगीता विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, बीपी विश्वकर्मा, रामराज विश्वकर्मा, निरंजन विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा आदि ने की है।