थाना बरगी अन्तर्गत हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा
चाकू अड़ाकर अज्ञात आरोपियेां ने छीना था मोबाईल एवं मोटर सायकिल, तीनों आरोपी गिरफ्तार
छीना हुआ मोबाईल, मोटर सायकिल तथा घटना मे ंप्रयुक्त मोटर सायकिल, चाकू तथा चुराये हुये अन्य 2 दुपहिया वाहन जप्त
थाना बरगी अपराध क्रमांक 409/24 धारा 309(6) बीएनएस
नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-*
1 राजा उर्फ देवेन्द्र काछी पिता जमुना प्रसाद काछी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुखा थाना माढोताल
2 दीपक कुशवाहा पिता चमन कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी . ग्राम लोहारी चौकी नुनसर थाना पाटन
3 काली उर्फ रोहित वर्मन पिता बहोरीलाल वर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लोहारी चौकी नुनसर थाना पाटन
*जप्ती:-* छीना हुआ मोबाईल एवं मोटर सायकिल तथा घटना मे ंप्रयुक्त मोटर सायकिल एवं चाकू तथा चुराये हुये अन्य 2 दुपहिया वाहन ।
*घटना का विवरण:-* थाना बरगी में दिनांक 22-8-24 को अजय विश्वकर्मा उम्र 32 वषर््ा निवासी ग्राम डोडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि टाईल्स फिटिंग का काम करता है दिनंाक 21-8-24 को उसके पिता का एक्सीडेण्ट हो गया था जो सुखसागर मेडिकल कालेज मुकुनवारा में भर्ती हैं जिन्हें देखकर वह कहानी थाना घंसौर जिला सिवनी निवासी अपने जीजा की नीले ंरग की बजाज प्लेटिना मोटर सायकल एमपी 20 एन 2548 से अपने घर ढोडा जाने के लिये निकलकर जैसे ही घाटपिपरिया से बरगी रोड़ पर ग्राम जमुनिया के पहले पुलिया के पास पहुॅचा रोड़ में गड्डे होने से मोटर सायकल धीमी किया तो पीछे से मोटर सायकल में 3 लड़के आकर उसे रोके और मोटर सायकल चालक ने उससे रास्ता पूछा तो उसने कहा कि यह रास्ता बरगी जाता है तो पूछे कि तुम कहा के हो, उसने कहा कि अगले गांव का हॅू तो मोटर सायकल में पीछे बैठे लड़के ने उतरकर उसका गला पकड़कर चाकू पीछे से अड़ा दिया और मोटर सायकल चलाने वाले ने उसकी मोटर सायकल का हेण्डल पकड़ लिया तथा बीच में बैठा लड़का भी उतरा जिसके हाथ में भी चाकू जैसी चीज थी जिसने उसके जेब में रखा ओप्पो कम्पनी का मोबाइल एवं पर्स जिसमें एटीएम , आधारकार्ड, पेन कार्ड तथा लगभग 2 हजार रूप्ये रखे थे निकाल लिये फिर गले में चाकू अड़ाने वाला लड़का और मोबाइल पर्स निकालने वाला लड़का दोनेां उसे रोड में आगे ले जाकर गाली गलौज करते हुये बोले कि जितनी तेज भाग सकता है भाग तो वह दौड़ लगाकर आगे भागा तथा पीछे मुड़कर देखा तो वो तीनों लड़के उसकी मोटर सायकल लेकर पीछे घाटपिपरिया चौराहे से मुकुनवारा तरफ भाग गये। चाकू अड़ाने से उसके गले मे ंहल्की खरोंच लगी है उसके जीजा की मोटर सायकल प्लेटिना में फुल टेंक पेट्रोल था । तीनों अज्ञात लड़कों ने चाकू अड़ाकर गले में चोट कर उसकी मोटर सायकल एवं मोबाइल , पर्स छीन लिये हैं। रिपेार्ट पर अपराध क्रमांक 409/24 धारा 309(6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज एवं तकनीकी विवेचना के आधार पर पतासाजी करते हुये संदेही राजा उर्फ देवेन्द्र काछी उम्र 24 साल निवासी ग्राम सुखा थाना माढोताल एवं दीपक कुशवाहा उम्र 23 साल तथा रोहित उर्फ काली वर्मन दोनो निवासी ग्राम लोहारी चौकी नुनसर थाना पाटन को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ करने पर तीनो ने घटना करना स्वीकार किया आरोपियो की निशादही पर राजा उर्फ देवेन्द्र से छीनी हुई प्लेटिना कंपनी की मोटर साईकल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 20 एनयु 2548 है एंव रोहित बर्मन से छीना हुआ ओप्पो कम्पनी का मोबाईल तथा दीपक कुशवाहा से घटना मे प्रयुक्त चाकू एंव मोटर साईकल, जप्त करते हुये तीनों को अपराध क्रमांक 409/24 धारा 309(6) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार करते हुये सघन पूछताछ करने पर आरोपी राजा उर्फ देवेन्द्र काछी द्वारा 02 अन्य दुपहिया वाहन चोरी कर छिपाकर रखना स्वीकार किया गया। आरोपी राजा की निशादेही पर चुराये हुये 2 दुपहिया वाहन सीडी डीलक्स मोटर साईकल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबरः एमपी 15 एमडी 6841 है तथा टीव्हीएस पेप जिसका रजिस्ट्रेशन नंबरः- एमपी 20 एसजी 2315 है जप्त कर धारा 35(1)5 ,305 बीएनएस के तहत पृथक से कार्यवाही करते हुये वाहन स्वामियों के सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* चाकू अड़ाकर हुई लूट का खुलासा कर आरोपियो को गिरफत्ार करने में नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के नेतृत्व में थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया प्रधान आरक्षक उदय प्रताप सिंह, आरक्षक विपुल कुमार सिंह, अभिषेक कौरव, अरविन्द सनोडिया, रवि शर्मा, संजू जंघेला, विशाल श्रीवास्तव, जितेन्द्र राउत सायबर सेल जबलपुर की सराहनीय भूमिका रही ।