आज उनका हुआ सम्मान, जो एक फोन कॉल पर दिन हो या रात, दौड़े चले आते किसी का जीवन बचाने, करते हैं रक्तदान, रखते हैं सबके जीवन का ख्याल



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।नि:स्वार्थ भाव से पीडि़त मानवता की सेवा के लिए दिन व रात लगे रहने वाले रक्तवीरों का बंसल ब्लड बैंक सेन्टर ने सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह सम्मान तमाम रक्तवीरों के हौसला अफजाई के लिए किया गया, ताकि उनकी वजह से अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझने वाले व विभिन्न बीमारियों से पीडि़तों का जीवन बच सके।

इस संबंध में डॉ हरजीत कौर बंसल व डॉ अमरदीप सिंह बंसल ने बताया कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है, इस कार्य को करने वाले न केवल पीडि़त को जीवनदान देते हैं, बल्कि पीडि़त परिवार को खुशियां प्रदान करते हैं, इसके लिए बंसल ब्लड बैंक सेन्टर ने अपनी वर्षगांठ तमाम रक्तवीरों का सम्मान कर मनाई और रक्तवीरों के हौसलों को पंख देने का काम किया गया। सम्मान समारोह के दौरान रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाले तमाम संस्था, संगठन, समिति, फाउण्डेशन, वेलफेयर सोसायटी आदि के पदाधिकारी और समाजसेवी मौजूद रहे। आयोजन में मुख्य भूमिका डॉ हरजीत कौर बंसल, डॉ अमरदीप सिंह बंसल, डॉ मोनिका कपूर, डॉ नीमिषा पॉल, गुनीता बंसल, अभिनीष सिंह, अनुरूद्ध चौबे, शैलेन्द्र कुशवाहा, राखी विश्वकर्मा, जितेन्द्र श्रीपाल आदि की रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us