नारायणी सेना जाबालिपुरम का हिन्दू नववर्ष के अवसर पर भव्य आयोजन निकाली जाएगी भगवाध्वज, मंगलकलश शोभायात्रा, एक से परिधान में दिखेंगे तमाम धर्मालंबी

हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर। नारायणी सेना जाबालिपुरम के द्वारा चैत्र नवरात्र के अवसर पर हिन्दू नववर्ष का स्वागत विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई है। इस अवसर पर भगवाध्वज, मंगलकलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा 9 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से हितकारिणी स्कूल दमोहनाका से प्रारंभ होगी, जो कि मिलौनीगंज, बड़ा फुहारा, अंधेरदेव, करमचंद चौक होते हुए मालवीय चौक, सुपर मार्केट से होते हुए लार्डगंज, बड़ा फुहारा, मिलौनीगंज पर पहुंचेगी। यहां पर भव्य शोभायात्रा का जय श्रीराम के जयघोष और शानदार आतिशबाजी के साथ समापन होगा।





इस संबंध में नारायणी सेना जाबालिपुरम के प्रमुख सीताराम सेन, राज कुमार भोजक,  अरविन्द दुबे, मनोज जायसवाल, राहुल महाराज, राहुल हटारिया, नितिन चौदह आदि ने बताया कि हिन्दू नववर्ष की भव्यता के साथ स्वागत करने की तैयारी पूरी हो गई है, पूज्यनीय संतों और हिन्दूवादी सेवकों की अगुवाई में शोभायात्रा के दौरान स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत, नशा मुक्त भारत और शक्तिशाली भारत का संदेश दिया जाएगा। जिसमें भगवा वस्त्र पहने हुए धर्मालंबियों के द्वारा हिन्दु राष्ट्र बनाए जाने का संदेश दिया जाएगा।


शोभायात्रा में यह रहेंगे आकर्षण का केन्द्र:-

नारायणी सेना जाबालिपुरम के प्रमुख सीताराम सेन ने बताया कि शहर के तमाम नामचीन बैण्ड दल शामिल होंगे, जिसमें लगभग 100 से अधिक की संख्या में ढोल-नगाड़े होंगे, वहीं आयोध्याधाम, काशीविश्वनाथ धाम, कृष्ण जन्मभूमि और भारत माता की झांकी सहित अन्य झांकिया भी शामिल रहेंगी, वहीं दुलदुल घोडी सहित भगवा ध्वज और भगवा वस्त्र शोभायात्रा में आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us