बड़ी खबर: जबलपुर यह पार्षद बने एमआईसी सदस्य, देखिए यह खबर

 


*नगर विकास के लिये नई टीम तैयार*

*नगर निगम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के नेतृत्व में 5 सदस्यीय नवीन मेयर इन कौंसिल का गठन*

*शेष 5 सदस्यों की और जल्द होगी अधिसूचना जारी*

*आज 12 बजे से वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट होगा पारित एवं शहर विकास को लेकर बड़े मुद्दों पर भी लिये जायेगें एम.आई.सी. की बैठक में निर्णय*

*शहर में नित नए विकास के आयाम स्थापित हों इन्हीं कामनाओं के साथ आज सभी चयनित सदस्यों को महापौर, अध्यक्ष ने दी बधाई*

*निगमायुक्त ने जारी की अधिसूचना*

जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के पत्र क्रमांक 159 दिनांक 04 मार्च 2024 के अनुसार मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 के अंतर्गत उपबन्धित प्रावधानों के अनुसार मेयर-इन-काउंसिल का गठन किया गया। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय गठित नगर सरकार में      डॉं. सुभाष तिवारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं राजस्व विभाग, दामोदर सोनी जल कार्य तथा सीवरेज विभाग एवं शहरी गरीबी उपशमन विभाग, विवेक राम सोनकर लोकनिर्माण तथा उद्यान विभाग, योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव वित्त एवं लेखा विभाग, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, श्रीमती रजनी कैलाश साहू स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, यातायात एवं परिवहन विभाग, पार्षद सदस्यों को मेयर इन काउंसिल के सदस्य के रूप में नामित किया गया। इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि शेष 5 एम.आई.सी. सदस्यों की अधिसूचना भी शीघ्र होगी जारी। उन्होंने बताया कि आज दिनांक 5 मार्च 2024 को अपरान्ह 12ः00 बजे से मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई है जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तैयार बजट को पारित किया जायेगा साथ ही शहर विकास को लेकर अनेक बड़े मुद्दों पर भी निर्णय लिये जायेगें।
एम.आई.सी. गठन की अधिसूचना आज दिनांक 4 मार्च 2024 को निगमायुक्त ने जारी की है। अब ये सभी नवनियुक्त एम.आई.सी. के सदस्य शहर में नित्य नये विकास के आयाम को स्थापित करने तथा शहर की तस्वीर बदलने हेतु अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो को महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के नेतृत्व में गति प्रदान करेगें। 
महापौर  ‘‘अन्नू’’ एवं नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज ने सभी नवनियुक्त मेयर इन काउंसिल के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएॅं दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us