हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।परिचय सम्मेलन समाज को एक सूत्र में बांधने का अच्छा माध्यम है, इस तरह के आयोजन समाजिक एकता को प्रदर्शित करते हैं और एक मंच के माध्यम से परिजनों को युवक-युवतियों के लिए अच्छे रिश्ते मिल जाते हैं, ऐसा कहना है आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे विश्वकर्मा कौशल विकास निगम मप्र बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा का, विश्वकर्मा समाज के परिचय सम्मेलन में तीन विवाह व लगभग 450 युवक-युवतियों ने मंच से विवाह के संबंध में अपना-अपना परिचय दिया। इस दौरान दूर-दराज से सैकड़ों सामाजिक बंधु मौजूद रहे।
विश्वकर्मा समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन व आदर्श विवाह का आयोजन रविवार को जेडीए ग्राउंड शासकीय आईटीआई के पीछे, घड़ी चौक के पास विजय नगर में हुआ। यह कार्यक्रम श्री विश्वकर्मा महासंगठन मप्र व समस्त विश्वकर्मा समितियों, संस्थाओं और संगठनों के सहयोग से आयोजित हुआ। सम्मेलन में विवाह करने वाले युवक-युवती को समाज के द्वारा उपहार भी प्रदान किया गया। जिसमें अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक विनय सक्सेना, विश्वकर्मा कौशल विकास निगम मप्र बोर्ड के सदस्य विनोद विश्वकर्मा, रामबाबू विश्वकर्मा, एन विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, बलीराम विश्वकर्मा, नरेन्द्र विश्वकर्मा, त्रिलोकी विश्वकर्मा, ओपी विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, के के विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा, शिवकली मालवीय, बबीता नागपुरे, सुधा विश्वकर्मा, आरती विश्वकर्मा, शिल्पी आग्रे, कविता विश्वकर्मा, एड मनोरमा विश्वकर्मा आदि की उपस्थिति रही।
Tags
aajtak
abpnews
ACTRESSNAMRATA
amritmahotsav
Top
TRAIN
को
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top