यह क्या जिंदा महिला का जारी कर दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, सबूत लेकर थाने पहुची महिला, देखिये

 

जबलपुर। अधारताल थाना में एक जिंदा महिला अपने जिंदा होने का सबूत लेकर पहुंच गई. महिला ने अधारताल थाना पुलिस को बताते हुए कहा कि अभी मैं जिंदा हूं. दरअसल थाने पहुंचे महिला को जब इस बात का पता चला कि उसके जिंदा रहते हुए उसके मरने का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो चुका है. यही नहीं उसके मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर दो लाख 6 हज़ार रूपए की धोखाधड़ी भी हो गई है तो महिला के पांव तले जमीन खिसक गई और इसी बात की शिकायत करने महिला अधारताल थाने पहुंचकर पूरी आपबीती सुनाई. महिला की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरु कर दी है.

इस तरह हुआ पूरे ममले का ख़ुलासा

दरअसल महिला अपने आधार कार्ड का केवाईसी कराने के लिए नगर निगम के अधारताल जोन कार्यालय पहुंची थी. तभी उसे ऑफिस में बताया गया वह तो मर चुकी है. लिहाज़ा उसका केवाईसी नहीं होगा. इसी बात को सुनकर महिला हैरान हो गई तुरंत अपने घर वालों की इस बात की जानकारी दी और उसके बाद कुछ लोगों के साथ महिला ने आधार ताल थाना पहुंचकर पूरी घटना सुनाई.



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us