हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री धीरज राज के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा शातिर वाहन सहित चोरी के वाहन खरीदने वाले 14 को गिरफ्तार कर चुराये हुये 25 दो पहिया वाहन कीमत 20 लाख रूपये के जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना सिविल लाईन में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सिविल लाईन क्षेत्र से मोटर साईकिल चोरी करने वाला वाहन चोर ग्राम चिरहकला थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर में रहता है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन में थाना सिविल लाईन की गठित टीम के द्वारा तलाश पतासाजी करते हुये चिरकला थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर में दबिश देते हुये कृपाशंकर पाठक उर्फ नंदू शर्मा उर्फ विनोद पाठक उम्र 48 वर्ष निवासी वेयर हाउस के पीछे शास्त्री वार्ड थाना कोतवाली जिला नरसिंहपुर हाल पता ग्राम चिरहकला थाना पलोहावडा जिला नरसिंहपुर का ग्राम चिरकला थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर को अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गई जिसने जबलपुर में अनेक स्थानो से कुल 25 दो पहिया वाहनो को चोरी कर कुछ अपने घर एवं अन्य स्थानो पर छुपाना स्वीकार करते हुये कुछ वाहनो को अन्य लोगों को बेचना बताया, आरोपी की निशादेही पर चोरी के वाहन खरीदने वाले 02- राजन गुर्जर उम्र 28 साल निवासी ग्राम चामचोन थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर ,03- रामगोपाल केवट उम्र 25 साल पता ग्राम सांगई थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर ,04-शिशुपाल गुर्जर उम्र 40 साल पता ग्राम धोखेडा थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर ,05- दिनेश केवट उम्र 28 साल ग्राम सांगई थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर, 06- खूब चंद्र धानक 23 साल पता ग्राम घुघरा थाना डोंगरगांव जिला नरसिंहपुर, 07- देवकरण उर्फ देवराज मेहरा उम्र 25 साल ग्राम खखरिया थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर, 08- भरत उईके उम्र 39 साल निवासी बांस खेडा थाना साईंखेडा हाल चावडी वार्ड पानी की टंकी के पास राम कुमार कावरा का मकान थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर ,09- संतोष राय उम्र 25 साल निवासी निरंजन वार्ड थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर, 10- रामकुमार उर्फ मंजु कुशवाहा उम्र 42 साल ग्राम ढुरसरा थाना चिचली जिला नरसिंहपुर हाल गाडरवारा थाना गाडरवा जिला नरसिंहपुर 11-तीरथ धानक उम्र 26 साल निवासी ग्राम चिरहकला थाना पलोहाबडा नरसिंहपुर 12- विनोद चौधरी उम्र 32 साल निवासी चिरहकला जिला नरसिंहपुर से थाना सिविल लाईन जबलपुर 13- कमलेश लोधी पिता नरवदी प्रसाद लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम केकडा थाना देवरी जिला रायसेन 14.-झुम्मक लाल साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम बरमान थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर को अभिरक्षा में लेते हुये सभी की निशादेही पर जिला जबलपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र से चुराये हुये कुल 25 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 20 लाख रुपये के जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा-379, 411 भादवि एवं 41(1-4) जा.फौ के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
तरीका वारदात:- शातिर वाहन चोर कृपाशंकर पाठक उर्फ नंदू शर्मा उर्फ विनोद पाठक ने पूछताछ पर बताया कि ट्रेन से जबलपुर आकर हाईकोर्ट, एवं डीआरएम कार्यालय के आसपास खडे वाहनों को निशाना बनाते हुये मास्टर चाबी से लॉक खोलकर वाहन चुराकर नरसिंहपुर चलाते हुये जाता था, तथा नरसिंहपुर में लोगों को यह बताकर कि जबलपुर में मोटर सायकिलें कम कीमत मे मिल जाती है बेच देता था, वाहन खरीदने वालों द्वारा वाहन के कागजात मांगने पर एमपी ट्रांसपोर्ट की साईट से वाहन नम्बर के आधार पर वाहन की डिटेल निकलवा कर वाहन खरीदने वाले को दे देता था।
उल्लेखनीय भूमिका :- शातिर वाहन चोर एवं चोरी के वाहन खरीदने वालों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 25 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री धीरज राज, उप निरीक्षक सुमित मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक इमरान खान, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र मार्काे, आरक्षक रत्नेश शुक्ला, संजुल तिवारी, रामप्रवेश, ओमनाथ गुनगे , मयंक की सराहनीय भूमिका रही।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-
(01) कृपाशंकर पाठक उर्फ नंदू शर्मा उर्फ विनोद पाठक पिता रघुवर प्रसाद पाठक उम्र 48 साल पता वेयर हाउस के पीछे शास्त्री वार्ड थाना कोतवाली जिला नरसिंहपुर हाल पता ग्राम चिरहकला थाना पलोहावडा जिला नरसिंहपुर (शातिर वाहन चोर)
(02) राजन गुर्जर पिता तखत सिंह गुर्जर उम्र 28 साल निवासी ग्राम चामचोन थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर
(03) रामगोपाल केवट पिता मूलचंद केवट उम्र 25 साल पता ग्राम सांगई थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर
(04) शिशुपाल गुर्जर पिता भाईजी गुर्जर उम्र 40 साल पता ग्राम धोखेडा थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर
(05) दिनेश केवट पिता भूरेलाल केवट उम्र 28 साल ग्राम सांगई थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर
(06) खूब चंद्र धानक पिता भईयालाल उम्र 23 साल पता ग्राम घुघरा थाना डोंगरगांव जिला नरसिंहपुर
(07) देवकरण उर्फ देवराज पिता शिव्वू मेहरा उम्र 25 साल ग्राम खखरिया थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर
(08) भरत उईके पिता गणेश प्रसाद उईके उम्र 39 साल निवासी बांस खेडा थाना साईंखेडा हाल चावडी वार्ड पानी की टंकी के पास थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर
(09) संतोष राय पिता स्व. मूलचंद राय उम्र 25 साल निवासी निरंजन वार्ड थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर,
(10) रामकुमार उर्फ मंजु कुशवाहा पिता गोरेलाल कुशवाहा उम्र 42 साल ग्राम ढुरसरा थाना चिचली जिला नरसिंहपुर हाल गाडरवारा थाना गाडरवा जिला नरसिंहपुर
(11) तीरथ धानक पिता कमलेश धानक उम्र 26 साल निवासी ग्राम चिरहकला थाना पलोहाबडा नरसिंहपुर
(12) विनोद चौधरी पिता अशोक चौधरी उम्र 32 साल निवासी चिरहकला जिला नरसिंहपुर
(13) कमलेश लोधी पिता नरवदी प्रसाद लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम केकडा थाना देवरी जिला रायसेन
(14) झुम्मक लाल साहू पिता रामलाल जी साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम बरमान थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर