क्या आप इस बच्चे की मदद कर सकते हैं, यह बच्चा आपकी ओर मदद की उम्मीद से देख रहा है, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला


हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।थैलेसीमिया की गंभीर बीमारी से पीडि़त 4 वर्षीय बच्चे नरेश पोटानी को सभी की मदद की आवश्यकता है, बच्चे का बोनमैरो ट्रांसप्लांट होना है, जिसके उपचार में लगभग 42 लाख रूपये खर्चा आएगा, इतनी बड़ी राशि जुटा पाने में माता-पिता अस्मर्थ है, जिसको लेकर उन्होंने सभी से मदद की अपील की है।



बच्चे के पिता अमित पोटानी निजी काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, बच्चे का उपचार नारायणा हॉस्पिटल बैंगलोर में उपचार होगा, इसके लिए बच्चे के परिजन सभी से पैसों की मदद मांग रहे हैं। मदददाता बच्चे के पिता अमित पोटानी के मोबाईल नम्बर 7067305413 पर संपर्क कर सकते हैं।


थैलेसीमिया जन जागरण समिति आई आगे:-



बच्चे की इस परेशानी को देखते हुए थैलेसीमिया जन जागरण समिति मप्र के विकास शुक्ला, डॉ संजय असाटी, सरबजीत सिंह नारंग, पंकज कोष्टा, जितेश सहित अन्य आगे आए और समिति के माध्यम से लोगों से सहयोग लते हुए नरेश पोटानी की मदद के लिए 81 हजार का चैक उसे बेहतर उपचार के लिए प्रदान किया। फिर भी बच्चे के इलाज के लिए उनके परिजनों को अभी कई लाख रूपये जुटाना है, इसके लिए सामाजिक संस्थान के पदाधिकारियों ने भी सभी से मदद की अपील की है।



आइए दोस्तों एक मासूम  4 वर्षीय बच्चे नरेश पोटानी  को नया जीवनदान दिलवाने में मदद करें।

जो थैलेसीमिया नामक रोग से ग्रसित है ।

जिसे हर 18 से 20 दिन में दूसरे व्यक्ति का रक्त लगता है क्योंकि उसके शरीर में अपना रक्त नहीं बनता

उसे नया जीवनदान दिलाने के लिए योगदान करें ।

थैलेसीमिया का एक ही इलाज है बोनमैरो ट्रांसप्लांट

ईश्वर की कृपा से नरेश के पिता अमित से BONMARROW मैच  हो गया है जिससे बच्चा नार्मल जीवन जी सकेगा ।

NH MAZUMDAR SHAW MEDICAL CENTER  BANGALORE  उन्हें वहां से 42लाख रुपए का कोटेशन आया है ,

यह बड़ी रकम जमा करने में असमर्थ पिता  अमित पोटानी आपसे मदद के लिए प्रार्थना करता है।

अधिक जानकारी के लिए आप उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 

मो:- 7067305413

और योगदान करने के लिए 

googalpay या phone pay से भी योगदान कर मानवता की मिसाल दे सकते है।

Bank Of Baroda 

Name - AMIT POTANI

A/C No.40560100006337 

Saving 

IFSC Code: BARB0ADAJAB

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us