हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।महिला एवं बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास परियोजना जबलपुर द्वारा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त दो पदों की पूर्ति की प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची प्रकाशित कर दी गई है। गोविंद वल्लभ पंत वार्ड-26 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 62 एवम् 64 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर श्रीमति सोमती यादव तथा श्रीमति मैमूना बेगम का चयन किया गया है। अंतिम सूची का अवलोकन संबंधित परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा सकता है तथा 10 दिवस के भीतर कलेक्टर के समक्ष अपील की जा सकती है।
Tags
aajtak
abpnews
ACTRESSNAMRATA
Top
TRAIN
इन्दौर mp
को
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top