संत निरंकारी मिशन ब्रांच जबलपुर ने किया ऐसा काम, जिसको देखकर आप उन्हे करेंगे दिल से सलाम

हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर। 25 फरवरी, 2024 दिन रविवार को निरंकारी मिशन की चेरिटेबिल फाउंडेशन के अंतर्गत दूसरे चरण का आयोजन किया गया lसतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं राजपिता रमित जी की असीम कृपा से समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 शहरों से अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में एक साथ “अमृत प्रोजेक्ट” के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया l

संस्कारधानी जबलपुर में कल-कल करती मां नर्मदा नदी के सम्पूर्ण गौरीघाट में अमृत प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया l जबलपुर के 566 सेवादार खाकी व नीली वर्दी पहिने तथा नीली केप टी- शर्ट में सजे सेवादार 30 ग्रुपों में बंटे थे l







सेवा का आरंभ प्रात: 08 बजे से आयुर्वेदिक कालेज प्रांगण में 500 वालिंटियर द्वारा निरंकारी प्रार्थना गीत से किया गया जहां शहर के महापौर जगत बहादुर अन्नु व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित दी l

सम्पूर्ण “अमृत प्रोजेक्ट” अभियान को 07 जोनों में बांटा गया जिलहरी घाट में 120 वालिटीयर उमाघाट , दारोगाघाट, नावघाट, सिद्धघाट में 157 वालिंटियर घाट के उस पार नदी के दूसरी तरफ 35 वालिंटियर ने जल को संरक्षित करने हेतु गहरी कीचड़ व चौई को निकाल कर प्रदूषण रहित करने हेतु अपनी निस्वार्थ सेवाएं दी रेट नाका से लेकर साकेत धाम तक जो रास्ता दारोगाघाट तक जाता है वहां 90 वालिंटियर ने साफ सुथरा किया, झण्डा चौंक से गौरीघाट तक 60 वालिंटियर ने साफ किया, 40 सेवादार प्रोग्राम के आरंभ स्थल आयुर्वेदिक कालेज प्रांगण में ही टेंट लगाकर नाश्ते व जल पान की व्यवस्था करते रहे अंत में पूरे प्रांगण को साफ सुथरा किया l

सम्पूर्ण प्रोग्राम प्रात: 08 बजे से 11 बजे तक अविरल चलता रहा l नगर निगम के सहयोग से 15 कचरे ढोने की गाड़ियों प्राप्त हुई जिसने लगभग 40 बार ट्रिप लगाकर, निकाला गया कचरा ढोया गया l

जबलपुर ब्रांच की फ्लेक्सो टीम द्वारा घाटों के मुख्य स्थानों पर फ्लेक्सो होर्डिंग स्वच्छ जल स्वच्छ मन, जल बचाओ कल बचाओ, प्रदूषित पानी हमारी हानि आदि लगाकर जन जागरण का प्रयास किया गया l

अभियान का मुख्य उदेश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना ताकि आने वाली पीढ़ीयों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके l

अमृत प्रोजेक्ट के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों , झीलों, तालाबों कुओं झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता को मिशन द्वारा ध्यान केन्द्रित करना ब कराना है प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक निरंकारी मिशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु अनेक अभियान चलाये जाते हैं l





Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us