हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।वन्देमातरम स्तंभ सिविक सेन्टर में शहर की समस्त सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तवीर स्व: आयुष दीवान की स्मृति में कर उन्हें याद किया गया। शिविर में एकत्रित किया गया ब्लड थैलेसीमिया, सिकिसेल व अन्य बीमारियों से पीडि़तों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान ब्लड संग्रहित करने का काम जिला अस्पताल विक्टोरिया के ब्लड बैंक की टीम के द्वारा किया गया।
इस मौके पर लगभग 37 यूनिट से अधिक ब्लड संग्रहित हो सका। यह आयोजन मप्र थैलेसीमिया जन जागरण समिति व रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाली तमाम संस्थाओं के सहयोग किया गया। इस संबंध में सामाजिक संस्था के आयोजकों ने बताया कि वह रक्तदान शिविर के माध्यम से युवा दिवस के अवसर पर तमाम युवाओं, युवतियों व नागरिकों को रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने का काम किया गया और सभी को रक्तदान करने के लिए जागरूक करते हुए नियमित रूप से रक्तदान करने की भी अपील की गई, ताकि उनके दिए जाने वाले ब्लड से पीडि़तों का जीवन बच सकेगा और कभी भी ब्लड बैंकों में रक्त की कमी न हो सके। वहीं सभी को थैलेसीमिया की बीमारी क्या होती है और इससे बचने के भी उपाय जानकारों के द्वारा बताए गए। जिन्होंने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए रक्तदान करने वालों को प्रशंसा पत्र सम्मान के तौर पर दिया।