जबलपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत करौंदी वार्ड नंबर 7 में आयोजित शिविर का विधायक अशोक रोहाणी ने शुभारंभ किया। जिसमें सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनता को बताया और वही फॉर्म भर कर लाभांवित किया। विधायक रोहाणी ने बताया कि अब जनता को ऑफिस-ऑफिस घूमने की जरूरत नहीं है। शिविर के माध्यम से सभी योजनाएं आपके घर के पास आ गई है। आम जनता को योजनाओं का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान मनोज श्रीवास्तव नगर निगम उपायुक्त, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धीरेंद्र अहिरवार, कपिल यादव, विशाल यादव, प्रवीण अहिरवार, गोविंद यादव आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
Tags
Top