हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।जबलपुर स्थित मक्रवाहिनी मंदिर पान दरीबा क्षेत्र में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब नकाबपोश बदमाश ने नगर निगम के कर्मचारी नेता कल्ली तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में कल्ली तिवारी की जांघ में गंभीर चोटें आई। जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों सहित उनके शुभचिंतक लोग पहुंच गए।
बताया गया है कि मक्रवाहिनी मंदिर के प्रधान सेवक आज दोपहर के वक्त मंदिर के पास ही खड़े रहे, इस दौरान एक बदमाश पीछे से आया और चाकू से हमला कर भाग गया. जांघ में चाकू से हमला होते ही कल्ली तिवारी वही बैठ गए. आसपास के लोगों ने हमला होते देखा तो चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने कल्ली तिवारी को गोलबाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर कल्ली का इलाज किया गया है. कल्ली तिवारी पर हमले की खबर मिलते ही कई लोग अस्पताल पहुंच गए थे. घटना को लेकर पान दरीबा क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना रहा, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावर की तलाश शुरु कर दी है।