सिविक सेंटर में इन युवकों ने चाकू मारकर कर कर दी नाबालिग की हत्या, देखिए यह वीडियो, आरोपी हुए गिरफ्तार
bychief editor-
0
हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर। सिविक सेंटर क्षेत्र में 27 नवंबर की रात हुई हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस सरकार सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इस मामले में थाना प्रभारी ओमती ने बताया कि 40 वर्षीय मोहम्मद बजीर निवासी लकड़गंज भोला बेंड के उपर थाना बेलबाग ने सूचना दी कि रात के लगभग 8 बजे उसका 20 वर्षीय बेटा मुसाहिद खान अपने दोस्त सोहेल सि़द्धकी के साथ सिविक सेेंटर जाने का कहकर घर से गया था। लगभग 10 बजे रात उसने अपने बेटे मुसाहिद को फोन लगाया तो बेटे ने बताया कि मुझे सूजल सोनकर और सूजल के दोस्तों ने चाकू मार दिया है। जिसपर वह तुरंत घर से भागकर सिविक सेंटर जाने लगा, तभी रास्ते में पता चला कि उसके बेटे को विक्टोरिया अस्पताल लेकर गये हैं। पहुंचने पर देखा की लड़के के पेट में चाकू के घाव एवं दोनों जांघ में तथा वायें गाल में चाकू के घाव थे।
एक आरोपी अभी भी फरार इस दौरान घायल मुजाहिद ने बताया कि सूजल सोनकर घमापुर वाला एवं चीनू सोनकर , कंजा सोनकर, एवं एक अन्य ने चाकू से हमलाकर चोटें पहुॅचा दी हैं। तभी उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में उसकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी ओमती वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि आरोपी 20 वर्षीय सूजल सोनकर, 19 वर्षीय अमन तिवारी उर्फ कंचा ओर 19 वर्षीय आदित्य झा को सरगर्मी से तलाश पतासाजी कर दबिश हुए हिरासत में लिया गया है। वही फरार आरोपी सूजल सोनकर का भाई चीनू सोनकर की तलाश जा रही है।
*आपसी रंजिश को लेकर हमला कर युवक की हत्या करने वाले आरोपी चंद घंटों में पकड़े गये*
थाना ओमती मे दिनंाक 27-11-23 की रात लगभग 11-30 बजे सोहेल सिद्धकी उम्र 19 वर्ष निवासी रिपटा के पास नया मोहल्ला ओमती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर पालिका में ड्रायवरी करता है दिनंाक 27-11-23 की रात लगभग 10-30 बजे अपने दोस्त मुसाहिद खान एवं सोहेल खान के साथ सिविक सेंटर में दिलशाद की पान की दुकान पर खडे होकर आपस में बातचीत कर रहे थे तभी घमाुपर के सुजल सोनकर, चीनू सोनकर एवं कन्जा सोनकर तथा एक अन्य लड़का जिसका नाम नहीं जानता है आये और उससे बोले कि मुसाहिद खान कहा है उसकेा मारना है साला बहुत होशियारी दिखाता है तभी उसके साथ मुसाहिद यह बात सुनकर बोला कि मैं यहीं खडा हूूॅ बोल क्या बात है तो सुजल सोनकर, चीनू सोनकर, कन्जा सोनकर एवं एक अन्य लड़के ने मुसाहिद खान के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्कों मारपीट करने लगे, सुजल सोनकर ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर मुसाहिद खान के पेट एवं दोनों जांघ तथा गाल में चोट पहुॅचा दी, उसने , सौरभ पटैल, दिलशाद अली, अनुज कोरी एवं सोहेल खान ने बीच बचाव किया उसी बीच अनुज कोरी को भी वायें पैर की जांघ में चीनू सोनकर ने चाकू से मारा तथा चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये, वह एवं सोहेल मुसाहिद खान को विक्टोरिया अस्पताल लेकर गये जहां से रेफर करने पर मुसाहिद खान उम्र 20 वर्ष निवासी लकड़गंज थाना बेलबाग के परिजन नेशनल अस्पताल लेकर गये है। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 307, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वहीं दौरान उपचार के मेडिकल कालेज में मुसाहिद खान उम्र 20 वर्ष की मृत्यु हो गयी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में टीमें गठित कर लगायी गयी।
टीमों के द्वारा लगातार पतासाजी करते हुये दबिश देकर आरोपी सूजल सोनकर उम्र 20 वर्ष निवासी बराट रोड रसल चौक ओमती, अमन तिवारी उर्फ कंजा उम्र 19 वर्ष निवसी लार्डगंज, आदित्य झा उम्र 19 वर्ष निवासी शीतला माई मंदिर के पास घमापुर को अभिरक्षा में लेते हुये फरार सूजल सोनकर का भाई चीनू सोनकर की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका :-* हत्या करने वाले आरोपियेां को सरगर्मी से तलाश कर चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में उप निरीक्षक बी.डी. द्विवेदी, उप निरीक्षक बलवीर ंिसह, उप निरीक्षक मंजूषा धुर्वे, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डेय, रूस्तम, रामसिंह, अतुल, हीरेन्द्र, दीपक विश्वकर्मा, आरक्षक शिव सिंह बघेल, अनुराग, पंचम, राहुल सिंह, राहुल मिश्रा, अजीत, ओमनाथ, कृष्ण वल्लभ, राजेन्द्र, निखलेश, चंद्रिका, महिला आरक्षक प्रियंका सिंह की सराहनीय भूमिका रही।