हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।विधानसभा चुनाव के लिये कल शुक्रवार को हुये मतदान में जबलपुर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में 75.39 प्रतिशत मतदान हुआ है । यह वर्ष 2018 में हुये विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब 5 फीसदी अधिक है । इस बार ज्यादा मतदान होने की प्रमुख वजह लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चलाये गये जागरूकता अभियान को मना जा रहा है । विधानसभा चुनाव 2018 में जिले में 71.63 फीसदी मतदान हुआ था ।
जिले में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार चलाई गई मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के अंतर्गत फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रेरित करने जहाँ महाविद्यालयों में प्रश्नमंच से लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । रैलियों, नुक्कड़ नाटक, मोटर बाइक रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के लिये लोगों को जागरूक किया गया । रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई । स्कूली बच्चों ने भी रैलियां निकालकर बड़ों को मतदान करने के लिये जागरूक किया । सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों भी जागरूकता की गतिविधियों में प्रशासन के सहभागी बने । व्यापारिक संगठनों द्वारा वोट डालने पर दिये गये छूट के ऑफर ने भी मतदान करने के लिये लोगों को प्रेरित किया । सभी के मिलेजुले प्रयासों के फलस्वरूप युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति दी ।