हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भ्रष्टाचार को जड़ समाप्त करने के लिए हर वर्ग को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध का कार्य पावरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा नुक्कड नाटक का आयोजन कर किया गया। यह आयोजन सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम सूखा और धनवंतरी नगर चौराहे में किया गया।
इस दौरान आम नागरिकों को किसी तरह से भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक रहना है और किस तरह से भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना है, इस संबंध का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत के आयोजन के दौरान नागरिकों को स्वच्छ भारत बनाने का भी संदेश दिया गया। आयोजन के मौके पर पावरग्रिड के महाप्रबंधक आर के गुप्ता, कुमार राहुल, शारदा प्रसाद बर्मन, राहुल अहिरवार, सुनिल मालवी, कार्यक्रम समन्वयक शुभांशु सिंह सेंगर उपस्थित रहे।