हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर देश दुनिया। शरद पूर्णिमा पर यानि आज साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण लग रहा है. चंद्र ग्रहण को उत्तराखंड समेत देश के अन्य शहरों में देखा जा सकेगा. चंद्र ग्रहण के मद्देनजर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है. बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों के कपाट को शनिवार की शाम चार बजे बंद कर दिया जाएगा. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि चंद्र ग्रहण का समय रात्रि 01:04 बजे है और सूतक काल नौ घंटे पहले शुरू हो रहा है. सूतक काल में भगवान की आराधना करना अशुभ माना जाता है. इसलिए बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों को शाम चार बजे बंद कर दिया जाएगा।
Tags
aajtak
abpnews
AMRATA MALLA BHOJPURI
army
Astrology
Top
TRAIN
को
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top