हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गढ़ा में स्थित गुलौआ ताल के रखरखाव प्रशासनिक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते अव्यवस्था का शिकार हो रहा है। जिससे पूरा तालाब परिसर में गंदगी का वातावरण बना हुआ है और पानी में रहने वाली मछलियां भी मरने लगी हैं। जिसको लेकर पूर्व आईएएस और समाजसेवी पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने तालाब को बचाने का अभियान प्रारंभ कर दिया है। गुलौआ ताल का रखरखाव ठीक से हो, इसके लिए उनके द्वारा आज सुबह सबके साथ मिलकर हस्ताक्षर कैंपेन का आयोजन किया। गुलौआ ताल फिर से स्वच्छ और सुंदर हो, यह अपेक्षा की जा रही है।
गढ़ा क्षेत्र की करीब 50,000 जनसंख्या के लिए सबसे महत्वपूर्ण publicplace गुलौआताल को ग्रहण क्यों लग गया ? क्यों परेशान हैं वहाँ प्रतिदिन आने वाले 5000 लोग? रखरखाव में कमी के कारण पानी से उठता सड़ांध , मरती मछलियाँ और उभरता आक्रोश । संबंधितों से तत्काल संज्ञान लेने की अपेक्षा है ।