गोरखपुर में दर्शन देने निकले लड्डू गोपाल, आप भी कीजिए लड्डू गोपाल के दर्शन

 



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पांच दिवसीय आयोजन से सरोबोर होगा शहर श्री सनातन धर्म सभा श्रीकृष्ण मंदिर गोरखपुर के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव गुरुवार 7 सितंबर को उत्साह के साथ धार्मिक माहौल में मनाया जाएगा| इसके उपलक्ष्य में 31 अगस्त से 4 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी।Iप्रभात फेरी विभिन्न गलियों से होकर मंदिर प्रांगण में समापन होगा।Iतीन सितंबर रविवार को रात्रि 8:00 से रासलीला एवं नृत्य नाटिका का आयोजन नत्यांजलि कला अकादमी कामना नायक एवं शिष्यों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। I4 सितंबर से 7 सितंबर तक प्रवचन एवं भजन संध्या का आयोजन सुबह शाम स्वामी श्री धन्वंतरी दास महाराज जी के मुखारविंद से होगाI तथा बुधवार 6 सितंबर दोपहर 3 बजे से भजन कीर्तन एवं वेशभूषा प्रतियोगिता राधा कृष्ण स्वरूप में 2 मिनट की नृत्य प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा। 7 सितंबर दोपहर 12बजे मंदिर प्रांगण से राजाधिराज श्री लड्डू गोपाल जी के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली जाएगीI 8 सितंबर दिन शुक्रवार प्रात 9:30 बजे डॉ. साध्वी संपूर्णा देवी जी द्वारा नंदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैIएवं छठी महोत्सव दिन मंगलवार 12 सितंबर प्रातः 9:30 बजे से भजन व नृत्य नाटिका का आयोजन मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।I प्रभात फेरी में शामिल हुए आज लकी भाटिया, बंटी बस्सी, बिट्टू सेठी, राजकुमार सेठी, अंबर, पुंज,हर्ष सबरवाल, विनोद आनंद, कुशल सूरी, नीता चावला, पिंकी कोहली, फूलरानी सचदेवा, साक्षी कपूर, श्वेता खन्ना, शीतल भाटिया, रूही लूथरा सहित भक्तों की टोली प्रभात फेरी में शामिल रहे।





Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us