अच्छी खबर: अब दस रुपए की जगह मात्र ₹5 में भरपेट मिलेगा भोजन, देखिए यह खबर


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। पूरे मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान की पहल पर दीनदयाल रसोई योजना एवं आवासहीनो को पट्टे वितरित किए गए। इसी तारतम्य में  जबलपुर नगर निगम के भंवर ताल स्थित संस्कृतिक भवन में यह कार्यक्रम कैंट विधानसभा विधायक अशोक ईश्वर दास रोहाणी  के मुख्य अतिथि में शुरू किया गया जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर गरीब और हर व्यक्ति के साथ में है। आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के कर कमलों से पूरे प्रदेश में इस योजना की शुरुआत हो गई है। इसी क्रम में यहां पर भी इन दोनों योजनाओं की शुरुआत की गई है। अब दीनदयाल रसोई योजना से हर गरीब को ₹5 में भरपेट भोजन मिलेगा।  वहीं  आवास हिनो को भी आज पट्टे वितरित किए गए हैं जिससे कि हर गरीब के घर का सपना साकार हो। आज इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज भी अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में बताया। इस कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखडे अपर आयुक्त आर पी मिश्रा, उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव के अलावा नगर निगम जबलपुर की पूरी टीम उपस्थित रही।










Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us