हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री कमल मौर्य , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच. आर. पाण्डेय, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश ंिसह राठौर, एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा, एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में लगातार नशे के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है, पिछले 24 घंटे के अंदर क्राईम ब्रांच तथा थाना कटंगी एवं मझोली तथा थाना सिविल लाईन, संजीवनी नगर की टीम द्वारा 4 आरोपियों को 300 लीटर कच्ची शराब के साथ तथा थाना हनुमानताल की टीम द्वारा 1 आरोपी को 125 ग्राम गांजे के साथ तथा थाना ओमती की टीम द्वारा 1 आरोपी को 18 नग नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि दिनांक 29-8-23 की क्राईम बं्राच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शेर सिंह कुचबंधिया निवासी कूडन मोहल्ला का अपने घर के पास भारी मात्रा में कच्ची शराब बेचने के लिये रखे है सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना कटंगी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति घर के पास प्लास्टिक के कई कुप्पे रखे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम शेर सिंह कुचबंधिया उम्र 48 वर्ष निवासी कूडन मोहल्ला कटंगी बताया जो चैक करने पर सातों कुप्पों में 105 लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 100 कुप्पो में कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ 1500 लीटर लाहन रखा मिला, मौके पर 1500 लीटर लाहन नष्ट करते हुये 105 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका - अवैध शराब के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम , आरक्षक विजय, सैनिक सुशील तिवारी तथा क्राईम बं्राच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, अखिलेश पण्डे, संजय मिश्रा, आरक्षक मोह. इस्माइल की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी मझोली श्री कमलेश चौरिया ने बताया कि दिनांक 29-8-23 की शाम क्राईम बं्राच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि श्याम कुचबंधिया निवासी भटरिया मझैाली का अपने घर के पास भारी मात्रा में कच्ची शराब बेचने के लिये रखे है सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना मझोली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति घर के पास प्लास्टिक के पांच डिब्बे रखे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम श्याम कुचबंधिया उम्र 54 वर्ष निवासी भटरिया मोहल्ला मझौली बताया जो पांचो डिब्बों केा में 75 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका -अवैध शराब के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक जीपी तिवारी तथा क्राईम बं्राच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, अखिलेश पण्डे, संजय मिश्रा, आरक्षक मोह. इस्माइल की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी सिविल लााईन श्री धीरज कुमार राज ने बताया कि दिनांक 29-8-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि संतोष कटी कच्ची शराब बेचने के लिये छुई खदान में झाड़ियों में चार कुप्पे में शराब बेचने के लिये छुपा कर रखे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष उर्फ कटी चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला छुई खदान बताया जो चारों कुप्पे केा चैक करने पर 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका -अवैध शराब के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक मोह. इमरान खान, प्रधान आरक्षक उमाशंकर, आरक्षक बंुनेला, संतराम की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी संजीवनीनगर श्रीमति पूर्वा चौरसिया ने बताया कि दिनांक 29-8-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नब्बे क्वाटर रेल्वे नाला झाड़ियों के पास एक व्यक्ति काला लोवर एवं काली टीशर्ट पहने हुये अपने पास के प्लास्टिक के डिब्बों में अधिक मात्रा में कच्ची शराब बेचने के लिये रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद रजक उर्फ बिन्नू उम्र 35 वर्ष निवासी परसवाड़ा शांतिनगर संजीवनीनगर बताया जो प्लास्टिक के 2 डिब्बों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका - अवैध शराब के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक कपिल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक डीएस नर्ते, आरक्षक सुरेन्द्र, आशुतोष की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी हनुमानताल श्री एम.डी. नागोतिया ने बताया कि दिनंाक 30-8-23 की रात्रि बकरा मार्केट में वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस केा देखकर घबराकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम विष्णु चौधरी उम्र 27 वर्ष निवासी रविदास नगर पहाड़ी काली मंदिर के पास हनुमानताल बताया, संदेही होने पर तलाशी ली गयी जो लोवर के दाहिेने जेब में एक पारदर्र्शी पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रख्ेा मिला, एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 125 ग्राम गांजा होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी विष्णु चौधरी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा अवैध मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी, प्रधान आरक्षक अजय डबराल, सुधीर, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक अमित गौतम की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि दिनांक 30-8-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का सावला दुबला पतला सा अपने पास काले रंग के प्लास्टिक के पालीथीन में नशे के इंजेक्शन रखकर बेचने के आशय से अपने पास नशे के इंजेक्शन रखा है एवं आपराधिक प्रवृति के लोगों को नशे का डोज देकर अपराध कराता है एवं सीधे सादे लोगों केा नशे का डोज दकर सम्पत्ति संबंधी अपराध कराता है जो नशे के इंजेक्शन बेचने के लिये चंदन वन रोड किनारे खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति काले रंग की पालीथीन रखे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम विष्णु उर्फ भूत चौधरीउम्र 27 वर्ष निवासी सिंधी केम्प हनुमानताल बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये हाथ में रखी काले रंग की पालीथीन की तलाशी लेने पर 9 नग ऐविल आईपी 10 एमएल के नशीले इंजेक्शन की शीशी तथा 4 नग लेजेसिक इंजेक्शन , 5 नग बुपिन व्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन आईपी 2 एम एल वाले , एक उपयोग किया हुआ प्लास्टिक का सीरिंज एवं 1 टचवन कम्पनी का 5 एम एल डिस्पोवैन सीरिंज प्लास्टिक का जिसे इंजेक्शन लगाने में उपयोग किया जाता है जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्व धारा 5/13 म.प्र.ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक बलबीर ंिसंह खरतिया, प्रधान आरक्षक अतुल राजवैध, आरक्षक अजीत, पंचम की सराहनीय भूमिका रही।