स्लग मिस्टर मिस एंड मैसेज का 26 अगस्त को होगा आयोजन
जबलपुर । ट्राइडेंट ग्रुप के द्वारा होने वाले मिस्टर मिस एंड मिसेज जबलपुर फेम 2023 इवेंट के लिए ऑडिशन राउंड अब समाप्त हो चुके हैं इवेंट का ग्रांड फिनाले 26 अगस्त को डिलाइट पैलेडियम में संपन्न होगा, इस इवेंट का यह लगातार 5 वा सीजन है इसके पहले 4 सीजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं, इवेंट के आयोजन करता अभिषेक पंडित,,रश्मि खत्री,, शिखा जैन ,,, स्वप्निता राय चौक से प्रेरणा जादवानी रितेश दुबे रिंचा बत्रा एवं मुख्य अतिथि के रुप में नीलमा जी उपस्थित रहीं ।