हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। हर सीने का दर्द हार्ट अटैक नहीं हो सकता है, हृदयघात के अलावा इस तरह के लक्षण दूसरी बीमारी की ओर इशारा करते हैं, इस संबंध की जानकारी डॉ अंकित अग्रवाल ने एक निजी होटल में आयोजित पत्रवार्ता में दी है। पत्रकारों से चर्चा में बताया कि सीने और छाती के दर्द के अलग तरह के मरीज का उपचार जबलपुर में किया गया।
डॉ अंकित अग्रवाल ने बताया कि कुछ जानलेवा सीने के दर्द के कारणों में से एक शरीर की मुख्य धमनी का फ टना भी होता है।
दमोह निवासी सीताराम ठाकुर 64 वर्ष जो की दमोह के निवासी हैं, 3 अगस्त को निजी अस्पताल में असहनीय सीने और पीठ दर्द के साथ भर्ती हुए थे, मरीज की गंभीरता देखते हुए तुरंत एंजियोग्राफ ी की गई, जिसमें ब्लॉकेज तो थे, लेकिन चिकित्सकों को आशंका हुई की यह दर्द नसों में ब्लॉकेज के कारण नहीं है, उन्हें शरीर की मुख्य धमनी एरोटा में बीमारी की आशंका हुई, मुख्य धमनी का एंजियो कराया गया, जिसमें यह सुनिश्चित हो गया की मुख्य धमनी अंदर से फ ट गई हैं और उसमें लीकेज आ गया है। यह एक अत्यंत गंभीर, जानलेवा स्थिति थी। जिसका तुरंत टेवार नामक नई तकनीक का प्रयोग कर मरीज का सफल इलाज कर उसका जीवन बचाया गया। पत्रवार्ता में डीएम कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ सूरज चतुर्वेदी भी मौजूद रहे