बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, आयोजित हुआ जबलपुर में यह कार्यक्रम

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।देश की स्वतंत्रता के 76 वीं वर्षगांठ जिले भर में हर्षोल्लास और उत्साह से मनाई गई। स्वतंत्रता दिवस पर जिलेका मुख्य समारोह जिला मुख्‍यालय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। भव्य एवं गरिमामय समारोह में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्‍द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।





















ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि श्री सिंह ने खुली सफेद जिप्सी में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन भी किया।सशस्त्र बलों द्वारा हर्ष फायर किये गये और पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई।समारोह में मध्‍यप्रदेश गान भी प्रस्‍तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्री भूपेन्‍द्रसिंह ने तिरंगे के तीन रंगों के गुब्बारे गगन में मुक्त किए। 


समारोह में सुरक्षा बलों द्वाराआकर्षक और शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य के नेतृत्व में छठवीं बटालियन के बैंड दल द्वारा देश भक्ति गीतों की मधुर धुनों पर प्रस्‍तुत इस मार्च पास्ट में छठवीं वाहिनी स्‍पेशल टास्‍कफोर्स, छठवीं वाहिनी स्‍पेशल आर्म्‍ड फोर्स, होमगार्ड, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, वन विभाग, एनसीसी बॉयस सीनियर डिवीजन, एनसीसी बॉयस जूनियर डिवीजन, एनसीसी गर्ल्‍स सीनियर डीविजन, एनसीसी गर्ल्‍स जूनियर डीविजन, गाईड स्‍काउट, शौर्या दल की प्‍लाटून शामिल थीं। 


स्कूली बच्चों ने दी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति  

स्वतंत्रता दिवस के समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति सेओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों ने पूरे उत्साह से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सेंट गेब्रियल्‍स स्‍कूल रांझी के बच्‍चों ने ‘’सर पे हिमालय का क्षत्र है’’ गीत पर एवं पंडित लज्‍जा शंकर झामॉडल स्‍कूल के बच्‍चों ने ‘’ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू’’ पर समूह नृत्‍य प्रस्‍तुत किया। शासकीय महारानी लक्ष्‍मी बाई स्‍कूल के छात्राओं ने राजस्‍थानी लोक नृत्‍य ‘’घूमर’’ के माध्‍यम से महाराणा प्रताप की यश गाथा प्रस्‍तुत की। शिशुविद्या पीठ अंग्रेजी माध्यम के बच्चों ने ‘’तुझे नमामि हो‘’ पर समूह नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी तथा एकल्‍व्‍य आदर्श आवासीयगुरूकलम विद्यालय रामपुर के बच्‍चों ने ‘’तोरी जय भारत माई’’ गीत पर बुंदेलखंडी राई नृत्‍य प्रस्‍तुत किया।





स्वतंत्रता सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों का किया सम्मान 

स्वतंत्रता दिवस के जिले के इस मुख्‍य समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्‍द्र सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का शाल-श्रीफल भेंटकरसम्‍मान किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों की कुशल क्षेम जानी। 

उत्कृष्ट कार्य के लिये अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित 

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मंत्री श्री सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले और शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वालेअधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया। 

देश के 77वें स्‍वतंत्रता दिवस परआयोजित इस समारोह में विधायक श्री अशोक रोहाणी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष बरकड़े, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज  विज, अतिरिक्‍त पुलिस महा निदेशक श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी, नगर निगम आयुक्त श्री स्‍वपनिल वानखड़े, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयतिसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं श्री शेर सिंह मीणा सहित अन्‍यअधिकारी मौजूद रहे। समारोह का संचालन डॉ. गिरीश मेराल एवं डॉ. नूपुर निखिल देशकर ने किया।  

स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत मार्च पास्ट के लिये प्रथम पुरस्‍कार छठवीं बटालियन की स्‍पेशल टास्‍क फोर्स, द्वितीय पुरस्कार एनसीसी गर्ल्स जूनियर डीविजन तथा तृतीय पुरस्‍कार छठवीं बटालियन की स्‍पेशल आर्म्‍ड फोर्स की प्‍लाटून को प्राप्‍त हुआ। समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि मंत्री श्री भूपेन्‍द्र सिंह ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देनेवाली प्रत्येक शैक्षणिक संस्था को सम्‍मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us