हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने राज्य सुरक्षा अधिनियम के अलग-अलग प्रकरणों में आदेश पारित कर दस आदतन अपराधियों का जिला बदर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई इस कार्यवाही में जिले से निष्कासित किये गये अपराधियों को 48 घंटे के भीतर जबलपुर सहित सीमावर्ती जिलों मण्डला, डिण्डौरी, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, दमोह एवं उमरिया की राजस्व सीमाओं से बाहर जाने के आदेश भी दिये गये हैं।
जिन दस अपराधियों का जिला बदर किया गया है, उनमें नया नगर थाना चरगवां निवासी 37 वर्षीय राकेश सिंह लोधी को एक वर्ष की कालावधि के लिये जिले से निष्कासित किया है। इसी प्रकार ग्राम रैंगवां थाना माढ़ोताल निवासी 26 वर्षीय शुभम उर्फ रंगा पटेल को छह माह, ग्राम बरखेड़ा थाना चरगवां निवासी 39 वर्षीय सिल्लू उर्फ सुशील झारिया को एक वर्ष, ग्राम नटवारा थाना शाहपुरा निवासी 28 वर्षीय प्रवीण सिंह लोधी को एक वर्ष, पसियाना झिरिया अजीजगंज थाना हनुमान ताल निवासी 23 वर्षीय शाबिर अंसारी को 1 वर्ष, चांदमारी पहाड़ी महेंद्र किराना स्टोर के पीछे थाना घमापुर निवासी 22 वर्षीय सूरज सोंधिया को एक वर्ष, खाई मोहल्ला थाना हनुमान ताल निवासी 24 वर्षीय शुभम रैकवार को एक वर्ष, प्रताप धर्म कांटा के पास खिन्नी मोहल्ला थाना कोतवाली निवासी अनिल उर्फ़ पुल्ली चौधरी को छह माह, पथरौली बरौदा थाना भेड़ाघाट निवासी 31 वर्षीय धर्मेंद्र ठाकुर को छह माह तथा सिविल लाइन थाना पाटन निवासी 27 वर्षीय चीकू उर्फ़ अतीक को एक वर्ष के लिए जिले से निष्काषित किया गया है।