अरे वाह, यह तो मालूम ही नहीं था की यह भी एक डे होता है, जानिए आखिर ऐसा कोन सा डे है



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।राष्ट्रीय सलून दिवस पर स्वप्रेरणा स्वरोजगारमुखी महिला प्रशिक्षण केंद्र, मध्यप्रदेश के द्वारा जबलपुर के अधारताल क्षेत्र में स्थित एवरग्रीन मेकअप स्टूडियो पर जबलपुर की प्रमुख ब्यूटीशियन के साथ नेशनल सलून डे को सेलिब्रेट किया गया।





 इस अवसर पर स्वप्रेरणा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती विश्वकर्मा के द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार से पूरे हिंदुस्तान के ब्यूटीशियन के लिए स्वास्थ्य योजना आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत लाभार्थी घोषित करने की मांग की गई तथा ब्यूटीशियंस को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए आसान तथा न्यूनतम ऋण दर पर आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांग प्रमुखता से की गई, इस अवसर पर रेखा गुप्ता, सुनीता रजक ,नेहा अग्रवाल, शिवानी विश्वकर्मा, पूजा सेन, अंकिता कुशवाह, प्रियंका रायकवार, रिया साहू , दिव्या बर्मन,नमिता अहिरवार‌, रजनी झा, पूजा मिश्रा, सीमा विश्वकर्मा, सीता साहू, आरती विश्वकर्मा, हेमन्त पटेल ,अंजली ठाकुर, पूजा पटेल तथा जबलपुर शहर के अन्य प्रमुख ब्यूटीशियन उपस्थित रहे, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us