सैकड़ों घरों में घुसा परियट नदी का पानी ,कंदरा खेड़ा मैं फसे 70 से अधिक लोगों को निकाला गया
जबलपुर में हो रही है लगातार बारिश के कारण महाराजपुर स्थित कंदरा खेड़ा मैं लगभग 150 लोग बाढ़ में फंस गए थे होमगार्ड टीम ने पहुंचकर 70 से अधिक लोगों को अभी तक निकाल कर सुरक्षित स्थानों में पहुंचा दिया गया है होमगार्ड प्रभारी मनीष लोहाट ने बताया है कि शेष को निकालने कार्रवाई निरंतर जारी है