एमपी ट्रांसको ने ऊजीकृत किया भोपाल मेट्रो के लिए प्रदेश की पहली 132 के.व्ही. अति उच्चदाब अंडर ग्राउंड लाइन



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश। एम.पी. ट्रांसको ने एक और नवाचार करते हुये प्रदेश की पहली 132 के.व्ही. अंडर ग्राउंड लाइन का निर्माण कर इसे ऊर्जीकृत करने में सफलता हासिल की है। म.प्र. के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि भोपाल मेट्रो को विद्युत प्रदाय के लिये एम.पी. ट्रांसको के भोपाल स्काडा सेंटर से ह्यूमन मशीन इंटरफेस तकनीक का उपयोग करते हुये प्रदेश की इस पहली 132 के.व्ही. अंडर ग्राउंड लाइन को रिमोट से ऊर्जीकृत किया गया। इस लाइन पर अब भोपाल मेट्रो के 132 के.व्ही. आर.एस.एस. सबस्टेशन सुभाष नगर तक एम.पी. ट्रांसको की सप्लाई उपलब्ध हो गई है। मध्यप्रदेश में पहली बार 132 के.व्ही. वोल्टेज लेबल पर भूमिगत केबल अंडर ग्राउंड लाइन को स्थापित कर ऊर्जीकृत किये जाने के इस महत्वपूर्ण और चुनौती पूर्ण लक्ष्य को हासिल करने पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने एम.पी. ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है।








श्री राजेश कुमार शांडिल्य ने बताया कि भोपाल मेट्रो के 132 के.व्ही. आर.एस.एस. सबस्टेशन सुभाष नगर को विद्युत प्रदाय हेतु एम.पी. ट्रांसको के 132 के.व्ही. सबस्टेशन चंबल (भोपाल) से लगभग 2.1 कि.मी. डबल सर्किट लाइन का निर्माण किया गया है। प्रदेश में पहली बार विद्युत पारेषण के लिये इस तकनीक का उपयोग किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us